free trail

welcome capitalstars

Wednesday, 12 February 2014

SHARE MARKET NEWS TODAYS

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर चढ़े

जगुआर लैंड रोवर (JLR) के शानदार नतीजों की वजह से शेयर बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
एसबीआई (SBI) खरीदें, ल्युपिन (Lupin) बेचें : विवेक नेगी (Vivek Negi)
फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस के निदेशक, रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग विवेक नेगी (Vivek Negi) ने आज गुरुवार को छोटी अवधि के लिए एसबीआई (SBI)  में खरीदारी और ल्युपिन (Lupin) में बिकवाली की सलाह दी है।
 
दिसंबर 2013 में आईआईपी (IIP) की दर घट कर -0.6%
दिसंबर 2013 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) की दर घट कर -0.6% रही है।  
 
जनवरी 2014 में खुदरा महँगाई दर घट कर 8.79%
सरकार ने खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर के जनवरी महीने के आँकड़े पेश किये हैं।  
कमजोरी के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी।
 
रियल्टी (Realty) क्षेत्र ने दी शुरुआती कारोबार में बढ़त
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह बढ़त का रुख है। 
 
कोल इंडिया (Coal India) का मुनाफा घट कर 3,894 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कोल इंडिया (Coal India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11% घटा है। 
 
सिप्ला (Cipla) का मुनाफा घटा, शेयर लुढ़के


कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में सिप्ला (Cipla) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 284 करोड़ रुपये हो गया है।
 
सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
निफ्टी (Nifty) को 6050 पर मजबूत समर्थन : अरविंद पृथी (Arvind Pruthi)

भारतीय शेयर बाजार अभी एक सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6050-6090 का रह सकता है।
डिविस लैब (Divis Lab), डाबर इंडिया (Dabur India) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डिविस लेबोरेटरीज (Divis Laboratories) और डाबर इंडिया (Dabur India) में खरीदारी, जबकि सन टीवी (Sun TV) में बिकवाली की सलाह दी है। 
 


0 comments:

Post a Comment